काले दाग, झाँईयाँ, त्वचा पर धब्बे पड़ना
फ्रेक्कल्स (Freckles)
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है चेहरे की त्वचा पर "काला दाग पड़ना"। यह चेहरे के अतिरिक्त गर्दन या बाजू आदि पर भी हो जाता है। काली त्वचा की अपेक्षा गोरी त्वचा वालों के शरीर पर होता है। पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों को यह अधिक होता है। कभी हल्का दाग-सा पड़ जाता है तो कभी काफी गहरा। जहाँ हल्का दाग हो तो समझें कि यह दाग बाहरी त्वन्ना से मात्र मध्य चर्म परत तक ही दोष सीमित है। जब दाग गहरा हो तो समझें त्वचा की तीसरी परत तक दोष हो चुका है। यह दाग पहले दोनों गालों पर फिर आँखों के नीचे एवं उभरते हैं।
स्त्रियों में अधिकतर मासिकस्राव के बन्द होने से या गर्भाधान के कारण ही सही रजःस्राव बन्द होने से ऐसा होता है।
नोट-कभी-कभी भूल से ऐसी औषधियों के सेवन से जिसके परिणामस्वरूप त्वचा पर प्रत्यूर्जता (Allergic State) हो जाती है। पुनः प्रत्युर्जतारोधी (Antihistaminic) औषधि के प्रयोग से स्थिति सामान्य हो जाने के बाद भी उक्त स्थानों पर जहाँ खुजली अधिक हो वहीं काला दाग पड़ जाता है। कुछ लोगों का शारीरिक स्वभाव ऐसा होता है कि एनाल्जिन (Analgin) ग्रुप की औषधियों से प्रत्युर्जता के लक्षण जैसे-खुजली आदि तो नहीं होता लेकिन कालान्तर में (कुछ दिन बाद ही) सर्वांग शरीर की त्वचा जहाँ-तहाँ, काले-काले दाग हो जाते हैं।