फिटकरी और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से दूर होंगी ये 5 समस्याएं,

फिटकरी और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से दूर होंगी ये 5 समस्याएं,

Benefits of Alum and Rose Water : फिटकरी और गुलबाजल का मिश्रण चेहरे पर लगाने से कई तरह के लाभ हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसे लगाने से होने वाले फायदे


फिटकरी और गुलाबजल के फायदे

Alum and Rose Water Benefits : स्किन के लिए गुलाब जल काफी हेल्दी साबित हो सकता है। इससे पिंपल्स, एक्ने जैसी परेशानियां कम हो सकती हैं। हम में से कई लोग गुलाबजल का इस्तेमाल नैचुरल टोनर की तरह करते हैं। वहीं, अगर आप इसमें फिटकरी को मिक्स करके लगाते हैं, तो इससे फायदों को दोगुना किया जा सकता है। जी हां, दरअसल, गुलाब जल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। वहीं, फिटकरी में एंटी-बायोटिक, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ऐसे में इन दोनों का मिश्रण स्किन पर लगाने से स्किन संबंधी कई तरह की शिकायतों को दूर किया जा सकता है।

कील-मुंहासों की परेशानी करे कम

फिटकरी और गुलाबजल का चेहरे पर इस्तेमाल करने से कील-मुंहासों की परेशानी को दूर किया जा सकता है। यह स्किन से अतिरिक्त ऑयल को हटाने मं असरदार है, जिससे स्किन पर एक्ने और पिंपल्स होने की संभावना कम होती है।

डेड स्किन की परेशानी होगी कम

स्किन से डेड सेल्स को हटाने के लिए फिटकरी और गुलाब जल का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन से डेड सेल्स को हटाने में असरदार हो सकते हैं। साथ ही स्किन की डीप क्लीनिंग के लिए भी प्रभावी हो सकते हैं।




अनचाहे बालों से मिलेगा छुटकारा

गुलाबजल और फिटकरी का मिश्रण चेहरे पर लगाने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। इसमें नैचुरल दूर से हार्मोन बैलेंस करने का गुण होता है, जिससे आपके चेहरे पर अनचाहे बाल नहीं होते हैं। साथ ही धीरे-धीरे इससे मसाज करने से बाल हटने भी लग सकते हैं।

स्किन पर आएगी चमक

चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे, पिग्मेंटेशन, सनबर्न इत्यादि की शिकायतों को दूर करने के लिए फिटकरी और गुलबाजल फायदेमंद है। यह मिश्रण स्किन की तमाम परेशानियों को दूर करके चेहरे पर चमक लाने में असरदार हो सकता है।

स्किन टाइटनिंग में है असरदार

स्किन टाइटनिंग के लिए आप गुलाबजल और फिटकरी का प्रयोग कर सकते हैं। यह स्किन से ओपन पोर्स को खोलने में असरदार है। साथ ही इससे आपकी स्किन पर होने वाली झुर्रियां और फाइन-लाइंस कम होते हैं। फिटरकी में एंटी-एंजिंग गुण होता है, जिससे थुलथुली होती है स्किन को टाइट करने में मदद मिल सकती है। अगर आप चेहरे से झुर्रियां हटाना चाहते हैं, तो आप इस मिश्रण का प्रयोग कर सकते हैं।


कैसे इस्तेमाल करें फिटकरी और गुलबाजल?

चेहरे पर फिटकरी और गुलाबजल का मिश्रण लगाने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच करीब फिटकरी लें, इसमें गुलाबजल पाउडर डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सर्कुलेशन मोशन में अच्छी तरह से मसाज करें फिर कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 20 से 25 मिनट के चेहरे को पानी से साफ कर लें। इसके बाद स्किन को मॉइस्चराइज करें। इससे स्किन को काफी लाभ मिलेगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Popular Items